पाप ने सुधारक को मानव से ऊपर वाले इन चार नामों से सराहा
Answers
¿ पाप ने सुधारक को मानव से ऊपर वाले इन चार नामों से सराहा ?
✎... पाप ने सुधारक को मानव से ऊपर संत, महात्मा, अवतार, पैगंबर आदि नामों से सराहा है। कोई भी संत, महात्मा, अवतार, पैगंबर सुधारक के रूप में मुक्ति का मार्ग बतलाता रहा है, लेकिन लोग उसकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, उसकी अवहेलना करते रहे हैं। उसकी निंदा करते रहे हैं, यहाँ तक कि इन सुधारों को अपनी जान तक गंवा देनी पड़ी है। यही सुधारक जब अपनी जान गवां देते हैं, तब लोगों को उनकी महत्व समझ में आता है और उनके नाम पर स्मारक बनवाते हैं और उनके विचारों और कार्यों का गुणगान करते हैं। इन सुधारों के जीवित रहते हैं उनकी बातों को अनसुना करते हैं और निंदा करते हैं और उनकी जान के दुश्मन बने रहते हैं। उनकी मृत्यु के पश्चात सुधारकों के प्रति उनके मन में श्रद्धा उमड़ पड़ती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Baat Nahin sudharak ko Manav se upar wale ine 4 naamo se Sahara