Hindi, asked by deepak573294, 4 months ago

| pa
प्र017. 'सतह से उठता आदमी किस की कथा साहित्य है?​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है....

गजानन माधव मुक्तिबोध

स्पष्टीकरण:

‘सतह से उठता आदमी’ प्रसिद्ध प्रगतिशील हिंदी साहित्यकार ‘गजानन माधव मुक्तिबोध’ द्वारा रचित पुस्तक है। इस पुस्तक में गजानन माधव मुक्तिबोध द्वारा लिखा गया कथा-साहित्य यानि कहानियों का संग्रह है। इस कथा-साहित्य में कुल नौ कहानियों का संग्रह किया गया है।

‘गजानन माधव मुक्तिबोध’ हिंदी के एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे। जिनका जन्म 13 नवंबर 1917 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनका निधन 11 सितंबर 1964 को दिल्ली में हुआ।

‘गजानन माधव मुक्तिबोध’ द्वारा रचित रचनाओं के नाम इस प्रकार हैं...

कविता संग्रह : ‘चांद का मुँह टेढ़ा है’, ‘भूरी भूरी खाक धूल’।

कहानी संग्रह : ‘काठ का सपना’ ‘विपात्र’, ‘सतह से उठता आदमी’।

आलोचना : ‘कामायानी - एक पुनर्विचार’, ‘नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र’, ‘समीक्षा की समस्याएं’, ‘एक साहित्यिक की डायरी’, ‘नई कविता का आत्म-संघर्ष’।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions