Hindi, asked by khadimandir1, 9 months ago

पापा सबसे पहले क्या बनना चाहते थे​

Answers

Answered by shishir303
1

पापा सबसे पहले ही चौकीदार बनना चाहते थे।

⏩  ‘पापा जब बच्चे थे’ पाठ में बताया गया है कि पापा सबसे पहले चौकीदार बनना चाहते थे। पापा चौकीदार इसलिए बनना चाहते थे ताकि जब रात में सब लोग सो जाएं तो रात में वे अपनी मनमर्जी से कोई भी कार्य कर सकें। इसके बाद पापा का विचार बदल गया और वह  आइसक्रीम वाला बनने की सोचने लगे। क्योंकि उन्होंने सोचा जब वह आइसक्रीम बेचेंगे तो खुद भी आइसक्रीम जी भरकर खाया करेंगे, साथ ही छोटे बच्चों को भी आइसक्रीम मुफ्त मे दिया करेंगे। इसके बाद पापा ने पायलट बनने की सोची। उसके बाद अभिनेता बनने का सोचा। फिर कुत्ता बनने का सोचा। अंत में सब कुछ तय हो जाने के बाद पापा को अच्छा इंसान बनने का ख्याल आया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions