पेड़ पोधो का आपके समाज में और आपके जीवन में कितना महत्व है अपनी राय व्यक्त कीजिये
Answers
Answered by
0
Question:- पेड़ पोधो का आपके समाज में और आपके जीवन में कितना महत्व है अपनी राय व्यक्त कीजिये
Answer:- आदिकाल से ही मानव और प्रकृति का आपसी गहरा रिश्ता रहा है। मनुष्य ने कुदरत की गोद में जन्म लिया और उसकी मदद से ही उसका विकास हुआ वह प्रकृति में रहकर ही पला और बड़ा हुआ। कुदरत द्वारा हमेशा मानव की रक्षा की गयी है। ।
प्राचीन समय में मानव जंगलों में रहकर वृक्षों के मीठे फ़ल , पत्तियां आदि खाया करता था और पेड़ों की छाल से वह अपने शरीर को तपती धूप जा ठंड से बचाकर रखता था। वृक्षों ने ही तूफ़ान और तेज़ बारिश से मानव की रक्षा की है। इसके इलावा जानलेवा जानवरों से बचने के लिए मनुष्य पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाया करता था। इसीलिए जंगल मानव की हमेशा रक्षा करते आ रहे हैं।
___________________________
please Mark me brainliest for next level
Similar questions