पीपल और नीम अपनी खुशी किस तरह प्रकट करते हैं
Answers
Answered by
0
¿ पीपल और नीम अपनी खुशी किस तरह प्रकट करते हैं ?
✎... पीपल और नीम अपनी खुशी ताली बजाकर और आनंदित होकर प्रकट कर रहे हैं।
‘सुमित्रानंदन पंत’ द्वारा रचित कविता ‘मनभावन सावन’ में कवि सावन के मौसम का वर्णन करते हुए कहता है कि सावन के बरसते बादलों को देख कर पीपल के पत्ते ताली बजा बजाकर नाच रहे हैं और नीम की पत्तियां आनंदित होकर झूम रही हैं। चारों तरफ हरसिंगार के फूल झड़ रहे हैं और बेलों की कली हरपल बढ़ती ही जा रही है। चारों तरफ पशु-पक्षियों की मधुर-हर्षित स्वर गूंज रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions