प्र. 1. [अ] निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर
Time :3 Hrs.
Std, 8: Hindi
Total Marks:
[6]
(B) द बर्निग ट्रेन
(D) दो आँखें बारह हाथ
लिखिए :
(1) 'तेरी है जमीं' किस हिन्दी फिल्म का गीत है?
(A) हम दोनों
(C) पुकार
(2) सुनीता ने किससे शादी की?
(A) ज्होन विलियम्स
(C) मेमन्स विलियम्स
(3) कवि किसमें नया राग और नया गान भरना चाहते हैं?
(A) नूतन वीणा
(B) प्राचीन वीणा
(4) गाँव में कहाँ जाने की तैयारियां हो रही थी?
(A) मस्जिद
(5) सर्वदमन के मुख की दमक किसके समान थी ?
(B) माइकल विलियम्स
(D) रोबर्ट विलियम्स
(C) गियर
(D) संतूर
(B) नदी
(C) ईदगाह
(D) पनघट
(A) बिजली
(B) सोने
(C) हीरे
(D) अग्नि
(A) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
[7]
रखना।
(6) डॉ. कलाम ने माध्यमिक शिक्षा तक की पढ़ाई किस माध्यम में पूरी की थी?
(B) मातृभाषा
(D) गुजराती
[ब] कोष्ठक में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(1) हम किस हाल में हैं, इसकी तुम
(2) उनकी अपनी जेबों में तो का धन भरा हुआ है।
(3) युग-युग के
सुमनों में नयी-नयी मुस्कान भरो ।
(4) डॉ. कलाम के अनुसार सन्
तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा।
(5) हथेली की शोभा प्रातः को भी लज्जित कर रही है।
(6) का पीलापन उस सुनहरी संध्या में विकीर्ण होने लगा ।
(7) महमूद लेता है, और मोहसिन को पसंद आया ।
[क] निम्नलिखित वाक्य कौन कहता है, यह लिखिए :
[3]
(1) "छ: पैसे लगेंगे।"
(2) "हे ऋषिकुमार, तुमने तपोवन के विरुद्ध यह आचरण क्यों सीखा है जिससे तुम्हारे कुल
की लाज जाती है?"
(3) " तो क्या आपने शत्रु का उत्कोच स्वीकार कर लिया ?"
प्र. 2. [अ] निम्नलिखित काव्य-पंक्तियाँ पूर्ण कीजिए:
[3]
"राहुल, तू निर्णय
तेरी बानी ।"
[ब] निम्नलिखित परिच्छेद का अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए :
[2]
हुमायूँ ने ममता से रातभर के लिए उसकी कुटी में आश्रय माँगा । ममता ने 'अतिथि देवो भव'
के आदर्श का पालन किया । हुमायूँ को अपनी झोंपड़ी में आश्रय देकर वह पास की टूटी
हुई दीवारों के पीछे चली गई।
1
C. K Prajapati Eno Mer Shoe
Answers
Answered by
0
Answer:
jgsxiy8td8ts8ts8t8ts7tts7s7rssurss7rsutsitst8s8t
Similar questions