Hindi, asked by YogeshChaudhary3873, 5 hours ago

प्र.1) अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद लिखिए I
1) आलसी लोग असफल होते हैं I
उत्तर- ___________________________

2)रीना ने काम नहीं किया I
उत्तर- ___________________________

3) छि: यहाँ कितनी गंदगी है I
उत्तर- ____________________________

4)शांति बनाए रखें I
उत्तर- ____________________________

5)यदि तुम मेहनत करोगे, तो सफल हो जाओगे I
उत्तर- ____________________________

6) शायद आज बारिश होगी I
उत्तर- ___________________________

7) ईश्वर आपको दीर्घायु दे I
उत्तर- ___________________________

answer pls

Answers

Answered by pandeydevannshi
0

Answer:

1-विधान वाचक वाक्य,

2- निषेधवाचक वाक्य,

3-विस्म्यादिवाचक वाक्य,

4- आज्ञावाचक वाक्य,

5-संकेतवाचक वाक्य,

6-संदेहवाचक वाक्य।

7-इच्छावाचक वाक्य,

Explanation:

1-पहले वाक्य में क्रिया होने या करने की सूचना मिल रही है इसलिए उसे विधानवाचक वाक्य कहते हैं।

2-वाक्य से कार्य न होने का भाव प्रकट हो रहा है, तो निषेधवाचक वाक्य हैं।

3-घृणा, का भाव प्रकट हो रहा है(, हर्ष, शोक, दुख या आश्चर्य , घृणा) तो यह विस्मयादिबोधक वाक्य है।

4-आदेश या आज्ञा का बोध हो रहा है, अतः आज्ञावाचक वाक्य हैँ।

5- इस वाक्य में एक क्रिया का दूसरी क्रिया पर निर्भर है ,अतः संकेतवाचक वाक्य है।

6-यहां हमें बारिश होने की संभावना का बोध हो रहा है। यहां हमें निश्चित नहीं पता है की बारिश आएगी लेकिन हमें बस संभावना का बोध हो रहा है। अतः यह संदेहवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

7- इच्छा, आकांक्षा, आशीर्वाद, कामना इत्यादि वाले वाक्य इच्छा वाचक वाक्य होते हैं।अतः यह इच्छा वाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

Similar questions