Hindi, asked by rupeshorani, 6 months ago

प्र०1. अतिलघु प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(1N10-10)
1. किसी विशेष वर्ष में प्रत्येक क्षेत्र द्वारा उत्पादित अतिम वस्तुओ और
सेवाजों के मूल्य का जोड़ क्या कहलाता है?
2 गाँधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरम्भ किस महत्वपूर्ण घटना
के साथ किया?
3 डॉ० अम्बेडकर द्वारा दलितों के लिए किस संगठन की स्थापना की गई?
कौन-सा उद्योग मौसमी होने के कारण सहकारी क्षेत्र के उपयुक्त माना
जाता है?
5 पहला पटसन उद्योग कहाँ स्थापित किया गया?
6. लोकतंत्र व्यवस्था में चुनाव जीतने वाले दल को क्या कहा जाता है?
1. जिस देश में सिर्फ दो दल हो, वह दलीय व्यवस्था क्या कहलाती है?
वह क्षेत्रक कौन-सा है. जिस पर स्वामित्व नियंत्रण व प्रबंधन सरकार का
होता है?
पूना पैक्ट क्या है?
सार्वजनिक क्षेत्र का मुख्य उद्देश्य क्या है?
8.​

Answers

Answered by svaishnaviprakash
1

Answer:

1930 में स्वतंत्रता दिवस के पालन के लीय, गाँधी के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत की गयी जिसका प्रारंभ गाँधी जी के प्रसिद्ध दांडी मार्च से हुआ| 12 मार्च 1930 को साबरमती आश्रम से गाँधी जी और आश्रम के 78 अन्य सदस्यों ने दांडी, अहमदाबाद से 385 किमी. दूर स्थित भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक गाँव, के लिए पैदल यात्रा आरम्भ की| वे 6 मार्च,1930 को दांडी पहुंचे,जहाँ उन्होंने नमक कानून तोड़ा| उस समय किसी के द्वारा नमक बनाना गैर क़ानूनी था क्योकि इस पर सरकार का एकाधिकार था| गाँधी जी ने समुद्री जल के वाष्पीकरण से बने नमक को मुट्ठी में उठाकर सरकार की अवज्ञा की| नमक कानून की अवज्ञा के साथ ही पूरे देश में सविनय अवज्ञा आन्दोलन का प्रसार हो गया|

Explanation:

please follow me

Similar questions