Hindi, asked by shraddha026, 4 months ago

प्र.1.इ) निम्नलिखित अपठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं अनुसार कृतियाँ कीजिए:

रामू की बहू ने तय कर लिया कि या तो वही घर में रहेगी या फिर कबरी बिल्ली ही। मोरचाबंदी
हो गई और दोनों सतर्क! बिल्ली फँसाने का कठघरा आया। उसमें दूध, मलाई, चूहे और भी बिल्ली को
स्वादिष्ट लगने वाले विविध प्रकार के व्यंजन रखे गए लेकिन बिल्ली ने उधर निगाह तक नहीं डाली।
इधर कबरी ने सरगर्मी दिखलाई। अभी तक तो वह रामू की बहू से डरती थी, पर अब वह साथ लग
गई लेकिन लेकिन इतने फासले पर कि रामू की बहू उसपर हाथ न लगा सकी।
कबरी के हौसले बढ़ जाने से रामू की बहू को घर में रहना मुश्किल हो गया। उसे मिलती थीं
सास की मीठी झिड़कियाँ और पतिदेव को मिलता था रुखा-सूखा भोजन।
एक दिन राम की बहू ने राम के लिए खीर बनाई। पिस्ता, बादाम, मखाने और तरह-तरह के मेवे
दूध में औटाए गए, सोने का वर्क चिपकाया गया और खीर से भरेकर कटोरा कमरे के एक ऐसे ऊँचे
ताक पर रक्खा गया, जहाँ बिल्ली न पहुँच सके। रामू की बहू इसके बाद पान लगाने में लग गई।
-उधर बिल्ली कमरे में आई, ताक के नीचे खड़े होकर उसने ऊपर कटोरे की ओर देखा, सूंघा, माल
अच्छा है, ताक की ऊँचाई अंदाजी, और रामू की बहू पान लगा रही है। पान लगाकर रामू की बहू सास
जी को पान देने चली गई और कबरी ने छलाँग मारी, पंजा कटोरे में लगा और कटोरा झनझनाहट की
आवाज के सार्थ फर्श पर!
आवाज रामू की बहू के कान में पहुँची, सास के सामने पान फेंककर वह दौंडी, क्या देखती है कि
फूल का कओरा टुकड़े-टुकड़े, खीर फर्श पर और बिल्ली डटकर खीर उड़ा रही है। रामू की बहू को
देखते ही कबरी चंपत!

1) (i) आकृति पूर्ण किजिए :
मोरचाबंदी के दो छोर --- [] []
(ii) एक-एक शब्द में उत्तर लिखिए :
बिल्ली को चूहों के अलावा स्वादिष्ट लगने वाले दो व्यंजन - ___, ___​

Answers

Answered by umeshnirmal04
1

Answer:

भरेकर कटोरा कमरे के एक ऐसे ऊँचे

ताक पर रक्खा गया, जहाँ बिल्ली न पहुँच सके। रामू की बहू इसके बाद पान लगाने में लग गई।

-उधर बिल्ली कमरे में आई, ताक के नीचे खड़े होकर उसने ऊपर कटोरे की ओर देखा, सूंघा, माल

अच्छा है, ताक की ऊँचाई अंदाजी, और रामू की बहू पान लगा रही है। पान लगाकर रामू की बहू सास

जी को पान देने चली गई

Answered by thokevansant
0

Answer:

निम्नलिखित अपठित अध्यक्षा पढ़ कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कुर्तियों कीजिए गज्जू क्ष मैदानी चिडि

यों की विशेषताएं

Similar questions