Hindi, asked by bananaisland2007, 19 hours ago

प्र 1 लेखक के अनुसार एक अच्छे अतिथि की क्या विशेताएँ हैं ? ‘तुम कब जाओगे,अतिथि’ पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए I

प्र 2 लेखक ने अतिथि को वापस लौटने के लिए क्या-क्या संकेत दिए ?

प्र 3 साम्यवाद और बोल्शेविज्म से क्या अभिप्राय है ? इनका जन्म क्यों हुआ ?

Answers

Answered by shishir303
1

प्र 1 - लेखक के अनुसार एक अच्छे अतिथि की क्या विशेताएँ हैं ? ‘तुम कब जाओगे,अतिथि’ पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए I

➲ ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ पाठ के आधार पर अगर कहें तो एक अच्छे अतिथि की यह विशेषता होनी चाहिए कि अतिथि किसी के घर आने से पहले पूर्व सूचना देकर आए। इसके अलावा अतिथि अपने मेजबान के घर बहुत अधिक दिनों तक नहीं कह रहे और जल्दी से जल्दी अपना काम खत्म कर चला जाए।  

प्र 2 - लेखक ने अतिथि को वापस लौटने के लिए क्या-क्या संकेत दिए ?

➲ लेखक ने अतिथि को वापस लौटने के अनेक संकेत दिए। लेखक के घर में डिनर की जगह खिचड़ी बनने लगी थी ताकि अतिथि को एहसास हो। इसके अलावा लेखक ने अतिथि से बात करना लगभग बंद कर दिया था।

प्र 3 - साम्यवाद और बोल्शेविज्म से क्या अभिप्राय है ? इनका जन्म क्यों हुआ ?

➲ साम्यवाद और बोल्सेविज्म का जन्म इसलिए हुआ क्योंकि समाज में असमानता का भेदभाव था। अमीरी गरीबी में एक बड़ा अंतर था। अमीर लोग अधिक से अधिक अमीर हुए जा रहे थे और गरीब लोग गरीब से गरीब होते जा रहे थे। जहाँ अमीरों के पास अपार धन था और वह मनमाना खर्च करते थे। धन और संसाधनों की बर्बादी करते थे। वहीं गरीबों को अपनी रोटी के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है और वे अपने जीवन की जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाते। इसी कारण साम्यवाद और बेल्वेशिज्म का जन्म हुआ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

लेखक सपरिवार अतिथि के किस रहस्य को समझ नहीं पा रहे थे ?

https://brainly.in/question/19815220

"तुम कब जाओगे, अतिथि" व्यंग्यात्मक पाठ के माध्यम से लेखक क्या शिक्षा देना चाहते हे?

https://brainly.in/question/3436563  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions