प्र०-1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर का उचित विकल्प छाँटकर लिखिये--
मेरी माँ कहती है कि जिस तरफ दुनिया चल रही है, हमें भी उसी तरफ चलना चाहिए। उसने कभी
स्वतंत्रता पर अंकुश नहीं लगाया, बल्कि खुद को उन्होंने मेरे अनुरूप बदला है। एक रूढ़िवादी परिवार से ऊँचा
उठकर उन्होंने सोचा, जिया और हमें जीना सिखाया। मुझे यह कहते हुए जरा भी संकोच नहीं होता कि मेरे
माता-पिता मुझसे कहीं ज्यादा आधुनिक विचारधारा वाले व्यक्ति हैं और मुझे उन पर गर्व है। मुझे लगता है कि
अपने बच्चों के लिए हर माँ सबसे ज्यादा साहसी और निर्भीक होती है। वह सबसे ज्यादा तरक्कीसंद होती है।
वह नए जमाने की माँ हो या पुराने जमाने की, अपने बच्चों को वह तमाम बंधनों से मुक्त करना चाहती है और
उन्हें आजाद परिंदों की तरह खुला आसमान देना चाहती है।
माएँ अपनी फितरत से ही तरक्कीपसंद होती हैं, क्योंकि वे बच्चे के साथ-साथ दोबारा विकसित होती हैं।
यह बच्चे को पालने और उसे विकसित करने की उनकी मूल प्रवृत्ति है जो उन्हें अपनी आदतों और अपने मूल्यो
को नए सिरे से गढ़ने के लिए प्रेरित करती है। आपने शायद गोर्की का उपन्यास 'माँ' पढ़ा हो या उसके बारे में
सुना होगा। वह माँ अनपढ़ है, लेकिन इसके बावजूद वह समझ पाती है कि उसका बेटा क्या कर रहा है और
क्यों कर रहा है।
मेरा खयाल है कि माँ को नए या पुराने मॉडल में रखकर नहीं देखा जा सकता है। हाँ, औरत की अपनी
निजी शख्सियत को देखा जा सकता है-वह ब्रिटेन की होगी तो स्कर्ट पहन सकती है. बेतिया की होगी तो
साडी पहन सकती है और यदि बेंगलूरु की होगी तो पढ़ी-लिखी इंजीनियर हो सकती है। बनारस की होगी तो
किसी मंदिर में पूजा करती हो सकती है, लेकिन माँ के तौर पर तो वह एक जैसी ही होगी। अपने शिशु का
चेहरा देखकर उसकी जरूरतों को जान लेने की उसकी मूल प्रवृत्ति होती है।
i) माँ बनारस की होने पर पूजा करती क्योंकि-
क) बनारस मंदिरों की नगरी है
ग) बनारस तीर्थ नगरी है
ख) बनारस गंगा नगरी है
घ) बनारस धर्म नगरी है
ii) आजाद परिन्दों से तात्पर्य है-
क) पूर्ण रूप से स्वतंत्र बनाना
ख) घुमक्कड़ बनाना
ग) बलशाली बनाना
घ) स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना
iii) गद्यांश में किस माँ का जिक्र किया गया है?
क) सभी की माँ
ख) मैक्सिम गोर्की की माँ
ग) विद्यार्थियों की माँ
घ) सशक्त और मजबूत माँ
iv) माँ की विशेषता बताई गई है कि वह-
क) निर्भीक होती है
ख) साहसी होती है
गु) साहसी और निर्भीक होती है घ) आत्मनिर्भर होती है
v) माँ दोबारा विकसित होती है-
ख) बच्चों के साथ
क) परिवार के साथ
घ) हालातों के साथ
ग) समस्त माँओं के साथ
iiii) halardu ke sath
Answers
Answered by
0
Answer:
nsmkamxmepxjjn vbbbbqbajduhebwjisjxbasorry
Answered by
0
Answer:
bhai pata nahi aapne konse class konse chapter kya kese kyu kab kaha yar meri samaj me nahi aaya sorry
Similar questions