Hindi, asked by samarthsoni990, 3 months ago

-
प्र.1
निम्नलिखित में से किसी एक गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
सही समय पर सही चुनाव करने वाला व्यक्ति जीवन का सफल कलाकार होता है। चुनावों
में सावधानी न बरतने वाला व्यक्ति जीवन का सफल कलाकार नहीं होता है तथा सफलता की
सीढ़ियों पर नहीं चढ़ पाता। जो व्यक्ति अपने खाने-पीने खेलने-कूदने और मनोरंजन के कार्यक्रमों
में अलग से कुछ चुनाव नहीं करता, उसकी दशा उस पेटू जैसी हो जाती है, जो अनाप-शनाप जो
भी सामने आता है, खाए जाता है और अपना स्वास्थ्य चौपट कर बैठता है। होना तो यह चाहिए
कि हम यह सोच-समझकर तय करें कि हमें किस समय उठना है और किस समय सोना है। हमें
क्या, कितना और कब खाना है तथा कब, क्या और कैसा पहनना है? हमें किन लोगों को मित्र
बनाना है और किनसे थोड़ा दूर ही रहना है। ऐसे लोगों में न कोई सुरूचि ही विकसित हो पाती है
और न वे अपने समय का मूल्य ही समझ पाते हैं।सही समय पर सही चुनाव करने वाला व्यक्ति क्या होता है ​

Answers

Answered by singhdharmendra4327
0

Answer:

kdbdbjknjkjjnjyixixuxu/uxx7yhs

Similar questions