History, asked by panchtanikhil071, 8 months ago

प्र.1 नेपाल के उस राजा का नाम बताइए जिसकी
शाही खानदान के एक रहस्यमय कत्लेआम में हत्या हो
गई थी।​

Answers

Answered by udaiveersingh1971
15

Answer:

गौरतलब है कि हत्याकांड में मार दिए गए तत्कालीन नेपाल नरेश वीरेन्द्र के भारत के साथ बहुत ही आत्मीय और भावुक रिश्ते थे। उनकी ह्त्या के बाद उनके छोटे भाई की नरेश के रूप में ताजपोशी हुई थी।

Explanation:

Answered by HemrajKashyap4507
20

Explanation:

उस समय नेपाल के तत्कालीन राजा नेपाल नरेश वीरेंद्र थे उस हत्याकांड में नेपाल नरेश वीरेंद्र ,उनकी पत्नी ऐश्वर्या ,उनके बेटे युवराज दीपेंद्र ,राजकुमार निरंजन तथा राजकुमारी श्रुति मारे गए। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले उनके बेटे युवराज दीपेंद्र ही थे । परन्तु अपनी माता पिता तथा भाई बहन की हत्या करने के बाद उन्होंने खुद को भी गोली मारी दी ।

Similar questions