Hindi, asked by ashwinimalge060, 19 days ago

प्र.1} पत्रलेखन।
<4 MARKS>
मा. स्वास्थ्य अधिकारी , नगर परिषद , कोल्हापूर को संजय / संगीता कोटणीस ,45,शिवनेरी
शाहूनगर , खामबाग मैदान, कोल्हापूर से पत्र लिखकर अपने मुहल्ले में बढती गंदगी के बारे
शिकायत करते हुए आवश्यक प्रबंध का अनुरोध करता/ करती है ।​

Answers

Answered by bhatiamona
39

मा. स्वास्थ्य अधिकारी , नगर परिषद , कोल्हापूर को संजय / संगीता कोटणीस ,45, शिवनेरी शाहूनगर , खामबाग मैदान, कोल्हापूर से पत्र लिखकर अपने मुहल्ले में बढती गंदगी के बारे शिकायत करते हुए आवश्यक प्रबंध का अनुरोध करता / करती है।​

प्रेषक : संगीता कोटणीस ,

45, शिवनेरी शाहूनगर ,

खामबाग मैदान, कोल्हापूर

सेवा में,

माननीय स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर परिषद ,

कोल्हापूर

विषय : मोहल्ले में बढ़ती गंदगी होने वाली परेशान का शिकायत पत्र  

अधिकारी महोदय,

               निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम संगीता कोटणीस है , मैं कोल्हापूर का रहना वाला हूँ | मैं आपको अपने मोहल्ले में बढ़ती गंदगी होने वाली परेशानी के बारे में बताना चाहता हूँ | अपने मोहल्ले में की स्वच्छता और अशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था के बारे में सूचित करना चाहता हूँ | सफाई नहीं होने के कारण यहाँ पर बहुत गंदगी फ़ैल गई है जिसके कारण सब आए दिन बीमार पड़ रहे है | मेरी आपसे प्रार्थना है की  गांव की हालत देखें और सुधार करने के लिए कदम उठाए | आशा करता हूँ आप मेरी बात पर अनदेखा नहीं करेंगे | जल्द ही हमारे मोहल्ले में को सुधार करने की व्यवस्था करेंगे |

भवदीय ,

संगीता कोटणीस |

Answered by prathamesh299
19

105% VERIFIED ✔️

• SOME CHANGES ARE THERE ✔️

Hope it helps!!!

(New Pattern as 2021-22)

Attachments:
Similar questions