Social Sciences, asked by nr815859, 10 months ago

प्र.1 साख के औपचारिक स्रोत से आप क्या समझते हैं?​

Answers

Answered by shishir303
33

साख की औपचारिक स्रोत से से तात्पर्य उन संस्थानों से है, जो बेहद कम दर पर ऋण उपलब्ध कराते है। ये संस्थान  बैंक, सहकारी समितियां तथा अन्य आधिकारिक वित्तीय संस्थान आदि होते हैं।

यह औपचारिक स्रोत एक निश्चित और बेहद कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराते हैं। औपचारिक स्रोत सरकार द्वारा नियंत्रित होते हैं और इनकी ब्याज दर भी सरकार किसी सरकारी संस्थान द्वारा नियंत्रित की जाती है। जैसे बैंकों का नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक करता है और वही ब्याज की दरें तय करता है। इस तरह के ऋण के लेने में  कोई सुरक्षा गारंटी दी जाती है और ऋणकर्ता द्वारा भुगतान करने में असफल होने पर गारंटी के रूप में दी गई संपत्ति आदि  बैंक द्वारा ले ली जाती है, जिसकी नीलामी करके बैंक अपने ऋण की वसूली करता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

साख का कौन सा स्रोत बेहतर है और क्यों​ ?

https://brainly.in/question/19296394

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by JONE45AVENGERS
23

\red{<em>HEY</em>}

&lt;marquee&gt;See this

औपचारिक स्त्रोत सरकार द्वारा नियंत्रित होते हैं|

इनकी ब्याज दर भी सरकार किसी सरकारी संस्थान द्वारा नियंत्रित की जाती है |

जैसे बैंकों का नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक कटा है |

यह औपचारिक स्त्रोत किसी बेहद काम पर

क्या जाता है |

&lt;marquee&gt;MARK AS BRAINLIAST

➵ ❀❀❀❀❀

Similar questions