Hindi, asked by guptaskumar07, 8 months ago

प्र.1 सूर्य ने युधिष्ठिर को क्या प्रदान किया?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्र.1 सूर्य ने युधिष्ठिर को क्या प्रदान किया?​

सूर्य ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र प्रदान किया था।

युधिष्ठिर जब अपने चारों भाइयों के साथ 12 वर्षों के लिए वनवास कर रहे थे, तब अपनी कुटिया में मिलने आने वाले साधु-संतों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी होती थी। यह उनके लिए यह कठिन कार्य हो जाता था। ऐसी स्थिति में युधिष्ठिर ने सूर्य की आराधना की और सूर्य देवता प्रसन्न होकर उनके सामने प्रकट हुए और उनसे वर मांगा। तब युधिष्ठिर ने उनसे कहा कि हजारों लोगों को भोजन कराने में समर्थ बनूं ऐसी मुझे सामर्थ्य प्रदान कीजिए ।तब सूर्यदेव ने उन्हें तांबे का एक पात्र देकर कहा यह अक्षय पात्र है। इस पात्र में कभी भी भोजन की कमी नहीं होगी।

Similar questions