Hindi, asked by TanuSemwal, 2 months ago


प्र 1. श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने को तैयार हो गए?
प्र 2. श्रीकृष्ण माता यशोदा से क्या पूछ रहे हैं?
प्र 3. श्रीकृष्ण को खाने में क्या पसंद था?
प्र 4. गोपियाँ यशोदा के पास क्यों आई थीं?
प्र 5. गोपियों ने कृष्ण की शिकायत किस प्रकार की?​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

1. श्रीकृष्ण, बलराम जी की तरह अपनी चोटी चाहते थे परन्तु उनकी चोटी छोटी है। माता यशोदा इसी बात का लाभ उठाकर श्रीकृष्ण को प्रलोभन देते हुए दूध पिलाती हैं कि अगर तुम रोज़ दूध पिओगे तो तुम्हारी चोटी भी बलराम भैया कि तरह मोटी व बड़ी होगी।

2. बालक कृष्ण माँ यशोदा से पूछते हैं कि उनकी चोटी कब बढ़ेगी। तुम मुझे बार बार गाय का दूध पिलाती हो कि दूध पीने से मेरी चोटी बढ़ेगी। मैंने कितनी बार दूध पिया है।

3. श्रीकृष्ण को बचपन से ही माखन पसंद था. मां यशोदा उन्हें खुदी माखन मिश्री बनाकर खिलाती थीं. लेकिन इतने से ही उनका पेट नहीं भरता था और वे पूरे गांव में जहां भी मक्खन निकाला जाता था, चुराकर खा लेते थे. इसी के कारण उनका नाम माखनचोर पड़ा और जन्माष्टमी के अवसर पर उन्हें भक्त माखन मिश्री का भोग लगाया जाने लगा!

4. शिकायत करने

5. कृष्ण उनके वस्त्र चुरा लेते हैं। कृष्ण उनकी मटकियाँ फोड़ देते हैं। कृष्ण उनके लिए बाँसुरी नहीं बजाते।इसी तरह से शिकायत कि गई

Answered by Dipu6256
6

Answer:

plz mark me as brainilist and thank to my answer and follow me ....plz....plz....plz...

Similar questions