Hindi, asked by krishnarathore6306, 1 month ago

प्र.10 कवि के अनुसार व्यक्ति को किस रास्ते पर चलना चाहिए ?
अथवा तितलियों के रंग से कवि का क्या आशय है?
DSM​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कवि के अनुसार व्यक्ति को किस रास्ते पर चलना चाहिए ?

कवि के अनुसार व्यक्ति को हमेशा उसी रास्ते पर चलना चाहिए, जिस रास्ते को उसने अच्छी तरह देख-समझ लिया है। कवि का कहना है कि जिस रास्ते के बारे में व्यक्ति को अच्छी जानकारी है, उसे हमेशा उसी रास्ते पर चलना चाहिए।

तितलियों के रंग से कवि का क्या आशय है?

तितलियों के रंग से कवि का आशय सांसारिक सुख-भोग और सुविधाओं से है।

सांसारिक सुख-भोग तितलियों के रंग की तरह आकर्षक दिखाई पड़ते हैं और मन को भरमा सकते हैं। इसलिए जीवन पथ पर किसी अच्छे उद्देश्य की प्राप्ति के लिए चलते समय हमेशा सांसारिक सुख-भोग के भ्रम जाल से दूर रहना होगा, नही तो ये ये सुख-भोग तितलियों के रंग की तरह आकर्षण दिखायी देते हैं, जिनमें फंसकर मनुष्य अपने लक्ष्य से भटक सकता है।

Similar questions