Hindi, asked by mohitrajputmohit71, 2 months ago

प्र.10/ ललद्यद की काव्य शैली का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by s1201vedika17738
1

ललद्यद को लल्लेश्वरी, लला, ललयोगेश्वरी, ललारिफा आदि नामों से भी जाना जाता है। उनका देहांत सन् 1391 के आसपास माना जाता है। ललद्यद की काव्य—शैली को वाख कहा जाता है। जिस तरह हिंदी में कबीर के दोहे, मीरा के पद, तुलसी की चौपाई और रसखान के सवैये प्रसिद्ध हैं, उसी तरह ललद्यद के वाख प्रसिद्ध हैं।

Similar questions