प्र.10 मुनाफाखोरी के विरुद्ध विज्ञापन तैयार कीजिए । [05]
Answers
Explanation:
ब्रिटिश राज का इतिहास, 1858 और 1947 के बीच भारतीय उपमहाद्वीप पर ब्रिटिश शासन की अवधि को संदर्भित करता है।[1] शासन प्रणाली को 1858 में स्थापित किया गया था जब ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सत्ता को महारानी विक्टोरिया के हाथों में सौंपते हुए राजशाही के अधीन कर दिया गया (और विक्टोरिया को 1876 में भारत की महारानी घोषित किया गया)।[2] यह 1947 तक चला, जब ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य को संपूर्ण-प्रभुत्व-सम्पन्न दो देशों में विभाजित कर दिया गया: भारतीय संघ (बाद में भारतीय गणराज्य) और पाकिस्तान रियासत (बाद में पाकिस्तानी इस्लामी गणतंत्र, जिसका पूर्वी भाग बाद में बांग्लादेश गणराज्य बना). भारतीय साम्राज्य के पूर्वी क्षेत्र में बर्मा प्रांत को 1937 में एक अलग उपनिवेश बनाया गया और वह 1948 में स्वतंत्र हुआ।
Answer:
मुनाफाखोरी- विशेष रूप से अवैध रूप से या काले बाजार में अत्यधिक या अनुचित लाभ कमाने या बनाने की प्रथा
Explanation:
मुनाफाखोरी के विरुद्ध विज्ञापन
भोपाल । समय से बारिश होने पर किसान यूरिया के लिए दर दर भटक रहे हैं। किसान 266 मूल्य की जगह 500 व 600 रुपए खाद खरीद कर करते हैं खेतों में छिड़काव किया जा रहा हैं। अब यूरिया के दुकानदार मुनाफाखोरी का नया तरीका ढूंढ लिया हैं पॉस मशीन में खाद बिक्री का दर 266 ही दर्ज करते हैं लेकिन 500 से लेकर 600 तक रुपये लेकर किसानों को यूरिया दिया जा रहा हैं। इन किसानों से यह भी बता रहे हैं कि अगर कोई पूछेगा तो खाद 266 में ही मिला है यही बताना है नहीं तो इसके बाद कभी भी आपको खाद नहीं मिलेगा।हम लोग खाद लाएंगे भी नहीं। इतना करने के बाद भी दुकानदार अपने परिचित वालों को यूरिया दे रहे हैं। सुबह चार बजे से लाइन लगने वाले किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इससे किसानों में भयंकर गुस्सा है।
विज्ञापन लेखन से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करें
https://brainly.in/question/4319265
https://brainly.in/question/10203382