प्र.10)"सिपाही " कौन सी संज्ञा है ?
(1) व्यक्तिवाचक
(2)जातिवाचक
(3)भाववाचक
(4)समूहवाचक
Answers
Answered by
1
प्र.10)"सिपाही " कौन सी संज्ञा है ?
इसका सही जवाब होगा ,
जातिवाचक संज्ञा
व्याख्या :
‘सिपाही’ एक जातिवाचक संज्ञा है।
जातिवाचक संज्ञा से तात्पर्य उन संज्ञा शब्दों से होता है, जो किसी समूह, समुदाय अथवा जाति का बोध कराते हैं।
जैसे पुस्तक, सैनिक, सिपाही, देश, नगर, पर्वत, नदी आदि जातिवाचक संज्ञा है।
संज्ञा के पाँच भेद होते है
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
Similar questions