प्र:11 निम्नलिखित विषय पर अनुच्छेद लिखिए-घटती हरियाली बिगड़ता मौसम"• प्रकृति में असंतुलन. रोकथाम के प्रभावशाली उपाय• जिम्मेदार कौन?
Answers
Answered by
1
Explanation:
- प्रकृति में असंतुलन-आज का मनुष्य अपनी आर्थिक उन्नति के लिए ”कोई भी कीमत” देने को तैयार है । उस ”कोई भी कीमत” की सबसे बडी कीमत प्रकृति को ही देनी पड़ती है । भारी औद्योगीकरण आज विकास का पर्यायवाची बन गया है । इन बड़े उद्योगों की स्थापना से लेकर इनके संचालन तक प्रत्येक स्तर पर पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है । इन औद्योगिक इकाइयों के निर्माण के लिए वनों की कटाई की जाती है ।
- रोकथाम के प्रभावशाली उपाय- यहाँ यह समझने की आवश्यकता है कि मनुष्य को पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी विकासात्मक गतिविधियों को रोकना जरूरी नहीं है । लेकिन इतना जरूर है कि हमें पर्यावरण की कीमत पर विकास नहीं करना चाहिए क्योंकि विकास से अभिप्राय समग्र विकास होता है केवल आर्थिक उन्नति नहीं । यदि हम मात्र इतना ध्यान रखे कि ये पेड-पौधे नदिया-तालाब. वन्य-जीव हमसे पिछली पीढ़ी ने हम तक सुरक्षित पहुँचाया है ।अतः हमारा दायित्व है कि हम इसे अपनी आने वाली पीढी तक सुरक्षित पहुँचाये । केवल इतना करने से ही विकास के नाम पर पर्यावरण को होने वाली क्षति समाप्त हो जायेगी । यही सतत विकास की संकल्पना का आधार है ।
- जिम्मेदार कौन-हमारे पर्यावरण को असंतुलित करने का कार्य मनुष्य का ही हैं। मनुष्य अपने निजी लाभ के लिए वन,नदी और आदि पर्यावरण को सदियों से नुकसान पहुचता आया है।मनुष्य ही अपने विकास के नाम पर पर्यावरण को हानि पहुचता हैं।
Similar questions