Hindi, asked by abhishekkumarnoriyaa, 3 months ago

प्र.12
लोकतंत्र की सफलता के लिए नागरिकों को जागरूक होना आवश्यक है। लिखिए

Answers

Answered by rahulmaurya96166
3

Answer:

जागरूक नागरिकता प्रजातंत्र की सफलता की पहली शर्त है। निरंतर देख रेख ही स्वतंत्रता की कीमत है।नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रतिजागरूक होना चाहिए। यदि उनके किसी अधिकार पर कोई हस्तक्षेप होता है, तो उन्हें उसके विरूद्ध आवाज़ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

Explanation:

शिक्षित और सचेत नागरिक राजनीति करने वालों को जनाभिमुख बना देते हैं। उदाहरण के तौर पर:

यदि जागरूक नागरिक राजनेताओं को दल-बदल करते, झूठे वायदे और बढ़े-चढ़े दावे करते, विभिन्न तबकों से जोड़तोड़ करते, निजी या सामूहिक स्वार्थों में निष्ठुरता से रत और घृणित रूप में हिंसा पर उतारू होता देखते हैं तो वह विभिन्न सार्वजनिक मंच का प्रयोग करके उन्हें चुनौती दे सकते हैं।

जागरूक नागरिक जब सरकार की नीतियों से असहमत होते हैं तो वह विरोध करते हैं और वर्तमान कानून को बदलने के लिए अथवा नए कानूनों और विनियमों को लागू करवाने के लिए अपनी सरकारों को राजी करने हेतु प्रदर्शन आयोजित करते हैं।

सतर्क नागरिकों में सरकारी अधिकारियों और नेताओं की गलत नीतियों और उनके भ्रष्टाचार को जाँचने-परखने की क्षमता भली-भाँति होती हैं।

जागरूक नागरिकता प्रजातंत्र की सफलता की पहली शर्त हैं। 

Similar questions