Hindi, asked by panchamahirwar45, 2 months ago

प्र.12 मौखिक संचार का क्या आशय है?
अथवा
डायरी लेखन क्या है?
प्र.13 पत्रकारिता क्या है?
अथवा
शब्दकोष क्या है?
प्र.14 निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए
(i) आँख में धूल झोंकना।
(ii) गुड़ गोबर करना।
अथवा​

Answers

Answered by nikitasingh3364
4

12.डायरी लेखन व्यक्ति के द्वारा लिखा गया व्यक्तिगत अभुभवों, सोच और भावनाओं को लेखित रूप में अंकित करके बनाया गया एक संग्रह है। ... डायरी गध साहित्य की एक प्रमुख विधा है इसमें लेखक आत्म साक्षात्कार करता है। वह अपने आपसे सम्प्रेषण की स्थिति में होता है।

13.शब्दकोश (अन्य वर्तनी:शब्दकोष) एक बडी सूची या ऐसा ग्रंथ जिसमें शब्दों की वर्तनी, उनकी व्युत्पत्ति, व्याकरणनिर्देश, अर्थ, परिभाषा, प्रयोग और पदार्थ आदि का सन्निवेश हो। शब्दकोश एकभाषीय हो सकते हैं, द्विभाषिक हो सकते हैं या बहुभाषिक हो सकते हैं। ... इस के लिए उस ने कोश बनाना शुरू किया। कोश में शब्दों को इकट्ठा किया जाता है।

14. (क).आँख में धूल झोंकना-धोका देना

वाक्य प्रयोग-पुलिस की आँखों में धूल झोंककर चौर भाग गया और पुलिस उसे ढूढती रह गई।

(ख).गुड़ गोबर करना-काम बिगाडना।

वाक्य प्रयोग-‌‌‌विवाह मे सब अच्छी तरह से काम चल रहा था पर जब फैरे होने लगे तो आंधी ‌‌‌व बारिश ने आकर काम को गुड़ गोबर कर दिया ।

Similar questions