Social Sciences, asked by rahulbairagi28, 3 months ago

प्र.13 सकारात्मक स्वतंत्रता से क्या अभिप्राय है?​

Answers

Answered by shishir303
38

¿ सकारात्मक स्वतंत्रता से क्या अभिप्राय है ?

✎... सकारात्मक स्वतंत्रता से तात्पर्य उस स्वतंत्रता से होता है, जिसमें व्यक्ति में कोई काम करने की योग्यता और क्षमता होती है और वह उस कार्य को करने के लिए स्वतंत्र होता है। इस स्वतंत्रता का उपयोग वह अपने विकास के लिए तो करे ही और साथ-साथ ऐसी परिस्थितियों का निर्माण करें जो उसके विकास के साथ-साथ उसके आसपास के लोगों के विकास के लिये भी अनुकूल वातावरण बनायें।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by RvChaudharY50
9

प्रश्न :- सकारात्मक स्वतंत्रता से क्या अभिप्राय है ?

उतर :- सकारात्मक स्वतंत्रता का मतलब होता है, किसी व्यक्ति में कोई काम करने की योग्यता और क्षमता का होना । अगर आपके अंदर कोई कमी नहीं है, यानी आपके पास किसी काम को करने की योग्यता है, क्षमता है तो यह आपकी सकारात्मक स्वतंत्रता है ।

सकारात्मक स्वतंत्रता ऐसा वातावरण है, जिसमें व्यक्ति अपने विकास के लिए अवसर पैदा कर सकता है और उन्हें प्राप्त कर सकता है ।

यह भी देखें :-

1)धुरी शक्तियों का एक सदस्य देश कौन सा है

2)मित्र राष्ट्रों का एक सदस्य देश

answer fast it's urgent for my annual exam

https://brainly.in/question/37299445

Similar questions