Hindi, asked by vishalchourdiya427, 1 month ago

प्र.14 अल्पविराम किसे कहते हैं? इसका प्रयोग उदाहरण देकर समझाइए
अथवा
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए
(1) कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें।
(2) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
प्र.15 शब्द गुण कितने प्रकार के होते हैं?
अथवा​

Answers

Answered by ishikamogha0808
2

Answer:

अल्पविराम (,)

अल्पविराम का अर्थ है थोड़े समय के लिए ठहरना । अपनी मनोदशा के अनुसार लेखक अपने विचारों में अल्प ठहराव ले आता है । ऐसे ठहराव के लिए ही अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है ।

(क) जब वाक्य में दो से अधिक समान पदों, पदांशों अथवा वाक्यों में संयोजक अव्यय ‘और‘ की गुंजाइश हो तो उस स्थान पर अल्प विराम का प्रयोग किया जाता है । जैसे-युधिष्ठिर, अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव आ रहे हैं । वाक्यों में – मोहन सुबह आता है, झाडू लगाता है, पानी भरता है और चला जाता है।

(ख) जहाँ बार-बार शब्द आ रहे हैं और भावातिरेक में उन पर विशेष बल दिया जाय, वहाँ अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है । जैसे-नहीं, नहीं, मुझसे यह काम नहीं होगा।

(ग) वाक्य में यदि कोई वाक्य खंड अथवा अन्तर्वर्ती पद्यांश आ जाय तो वहाँ अल्पविराम का प्रयोग करना चाहिए। जैसे-क्रोध, चाहें जैसा भी हो, मनुष्य को नष्ट कर देता है।

(घ) यदि वाक्य के बीच कुछ अव्यय (जैसे – पर, इसी से, इसलिए, किन्तु, परन्तु, अतः क्यों, जिससे, तथापि) प्रयुक्त होते हैं तो उनके पहले अल्पविराम का प्रयोग हो सकता है। जैसे-राम पढ$ने में तेज है, इसीलिए सभी लोग उसकी प्रशंसा करते हैं। मैं कल गोष्ठी में जाता, किन्तु एक आवश्यक कार्य आ पड$ा है।

(च) किसी व्यक्ति को सम्बोधित करते समय अल्पविराम का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे-प्रिय महोदय, मैं आपका ध्यान इस घटना की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।

(छ) जिस वाक्य में ‘वह‘, ‘यह‘, ‘तब‘, ‘तो‘, ‘या‘, ‘अब‘ आदि लुप्त हों वहाँ अल्पविराम का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे-तुम जो कहते हो, ठीक नहीं है (‘वह‘ लुप्त है)। जब जाना ही है चले जाओ । (‘तब‘ लुप्त है)।

(ज) किसी आदमी के कथन के पहले अल्पविराम लगाया जा सकता है । जैसे–राम ने कहा, ‘‘मैं तुमको अच्छी तरह जानता हूँ’’।

(झ) हाँ, नहीं, बस, सचमुच, अच्छा, अतः, वस्तुतः जैसे शब्दों से शुरू होने वाले वाक्यों में इन शब्दों के बाद अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है । जैसे-अच्छा, तो चला जाय । नहीं, ऐसा नहीं होगा । बस, इतने से काम चल जायगा ।

Similar questions