Hindi, asked by nayan113456789, 3 months ago

प्र.14. खेलकूद
खेलकूद के सामान के लिए नगर निगम अध्यक्ष को पत्र ।

Answers

Answered by TarzSardana30
2

विद्यालय में खेल-कुद की सामग्री की कमी को पूरा कराने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखिए।

 

सेवा में,

 

प्रधानाचार्य महोदय,

केन्द्रीय विद्यालय,

जनकपुरी, नई दिल्ली।

 

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि इस वर्ष हमारे विद्यालय ने क्षेत्रीय खेल- प्रतियोमिताओं में पर्याप्त यश अर्जित किया है। इस सफलता से उत्साहित होकर विद्यालय के अनेक छात्र विभिन्न खेलों में भाग लेने के इच्छुक हैं।

इससे पूर्व कि इन खेलों में भारी संख्या में भाग लें, यह आवश्यक हो जाता है कि अभ्यास हेतु विद्यालय मैदान की समुचित सफाई एवं गडढों की भराई की व्यवस्था की जाए। इस समय खेल के मैदान की दुर्दशा से आप भली-भाँती परिचित हैं। वर्षा-काल समाप्त हो चुका है, अतः तुरन्त इस ओर ध्यान आवश्यक है।

इसके अतिरिक्त हमारे विद्यालय में खेल-सामाग्री का अत्यन्त आभव है। शारीरिक शिक्षण श्री शर्मा जी के अनुसार क्रिकेट एवं हाकी का सामान गत वर्ष भी नहीं खरीदा गया था। अतः इस बार खेलों का सामान पर्याप्त मात्रा में खरीदने की अविलम्ब व्यवस्था की जाए ताकि हमारे उदयमान खिलाड़ी अवसर से वंचित न रह जाएँ।

इस दिशा में अनेक छात्रों एवं व्यायाम शिक्षकों भी काफी उत्साह है। वे अगले सप्ताह से खेलों का अभ्यास आरम्भ कराना चाहते हैं। आशा है, आप मैदान को ठीक कराने एवं खेलों का सामान खरीदने हेतु शीघ्र ही यथोचित कदम उठाने की कृपा करेंगे।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

 

अनंत अय्यर, कप्तान

विद्यालय क्रिकेट टीम

Answered by Abhaypal124
0

Answer:

Explanation:

खेलकूद के सामान के लिए नगर निगम अध्यक्ष को पत्र ।

Similar questions