प्र.14. श्री कृष्ण के बुद्धि कौशल के आगे कौन-कौन से अराजक व्यक्तित्व परास्त हुए?
Answers
Answered by
1
श्रीकृष्ण एक महान् राजनीतिज्ञ थे। श्रीकृष्ण के बुद्धि कौशल के आगे जरासंध, शिशुपाल, शाल्वराज, भौमनरक, मुर, वाणासुर, कलिंगराज और काशीराज जैसे अराजक व्यक्तित्व परास्त हुए। यह प्रश्न महापुरुष श्रीकृष्ण गद्य से है | यह गद्य वासुदेव शरण अग्रवाल द्वारा लिखा गया है |श्रीकृष्ण जन्म से लेकर अतिमानवी थे | भारतीय ग्रन्थों में श्रीकृष्ण को सोलह कलाओं का अवतार कहा गया है। श्रीकृष्ण के बाल चरित्र की कथाओं के रूप में देखने को मिलती है |
Similar questions