प्र.15 गौरैया लॉरेंस के विषय में क्या-क्या बातें जानती है?
Answers
¿ गौरैया लॉरेंस के विषय में क्या-क्या बातें जानती है ?
➲ लॉरेंस के बारे में उनके साथ अधिकतर समय बिताने वाली गौरैया (पक्षी) अधिक जानती थी। ‘साँवले सपनों की याद’ पाठ में लेखक ने बताया है कि डी. एच. लॉरेंस भी सलीम अली की भांति पक्षी प्रेमी थे। वह लॉरेंस एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे, वह भी सलीम अली की भांति पक्षी और प्रकृति प्रेमी थे। उनका अधिकतर समय एक गौरैया के साथ बीतता था, जो उनकी छत पर अक्सर आ-जाया करती थी। इस तरह लॉरेंस की उसकी साथ बेहद घनिष्ठता हो गई थी। लेखक ने कहता है कि लॉरेंस के बारे में उनकी पत्नी फ्रीडा से अधिक वो गौरैया जानती थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
डी एच लॉरेंस का स्वभाव कैसा था?
https://brainly.in/question/27712853
फ्रीडा लॉरेंस कौन थीं? उनका कौन-सा कथन उनके पति को प्रकृति प्रेमी सिद्ध करता है।
https://brainly.in/question/25394102
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○