प्र.15
गया ने बैलों को शरारत के लिए क्या सजा दी?
Answers
प्रश्न :- गया ने बैलों को शरारत के लिए क्या सजा दी ?
उतर :- गया ने बैलों को शरारत के लिए घर ले जाते ही उन्हें सबसे पहले मोटी रस्सी से बांधा l फिर खूब डंडे से मारा और अंत में सूखा भूसा डाल दिया तथा अपने दोनों बालों को खली चूनी सब कुछ दी l दूसरे दिन गया ने बैलों को हल में जोता, पर इन दोनों ने जैसे पांव न उठाने की कसम खा ली थी l वह मारते-मारते थक गया, पर दोनों ने पांव न उठाया l निर्दयी गया ने हीरा की नाक पर खूब डंडे जमाये l
व्याख्या :- दिया गया वाक्य , मुंशी प्रेमचंद की कहानी " दो बैलों की कथा " से लिया गया है l
यह भी देखें :-
मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh
https://brainly.in/question/24692601
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए
https://brainly.in/question/38664300
¿ गया ने बैलों को शरारत के लिए क्या सजा दी ?
✎... बैलों द्वारा की गई शरारत पर गया ने दोनों बैलों की लाठी से पिटाई की और उन्हें एक जगह बाँध दिया, जहाँ वे भूखे-प्यासे पड़े रहे।
जब बैलों को गया ने हाल में जोता और दोनों ने आगे बढ़ने से इंकार कर दिया, तब गया ने हीरा की नाक पर डंडे लगाए, जिससे मोती को गुस्सा आ गया। दोनों बैल हल, जुआ, रस्सी तुड़ाकर भागे। गले में रस्सी पड़ी होने के कारण गया ने उन्हें पकड़ लिया और दो आदमियों को साथ में लेकर लाठी से उनकी पिटाई की। गया ने उन्हें एक जगह बाँध दिया और खाने के नाम पर केवल सूखा भूसा दिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
दया कौन था हीरा और मोती को अपने घर क्यों ले गया।
https://brainly.in/question/34450675
प्रेमचंद द्वारा निर्मित कहानी दो बैलों की कथा पशु प्रेम को दर्शाती हुई किस प्रकार मानव जीवन को प्रेरित करती है?
https://brainly.in/question/10244819
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○