Social Sciences, asked by satishyadav724759, 5 months ago

प्र.15 निर्यात संवर्द्धन एवं आयात प्रतिस्थापन का अर्थ स्पष्ट कीजिये?

Answers

Answered by Sasanksubudhi
2

Explanation:

दिल्ली: देश के निर्यात में जून में 12.51 फीसदी गिरावट आई. यह लगातार चौथा महीना है जब निर्यात घटा है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान और रत्न एवं आभूषण के निर्यात में गिरावट से कुल निर्यात कम हुआ है. हालांकि आयात में 47.59 फीसदी की गिरावट के कारण 18 साल में पहली बार ट्रेड सरप्लस की स्थिति आई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार, कोविड-19 के कारण कमजोर वैश्विक मांग से जून में निर्यात 12.41 फीसदी घटकर 21.91 अरब डॉलर रहा. इसके मुकाबले जून में आयात 47.59 फीसदी घटकर 21.11 अरब डॉलर रहा.

अप्रैल में निर्यात में 60.28 प्रतिशत और मई में 36.47 फीसदी की गिरावट आई थी. आंकड़ों के अनुसार आयात भी लगातार चौथे महीने घटा. जून में यह 47.59 फीसदी घटकर 21.11 अरब डॉलर रहा. इसके कारण आलोच्य महीने में 0.79 अरब डॉलर के ट्रेड सरप्लस की स्थिति रही. पिछले 18 साल में यह पहला मौका है जब ट्रेड सरप्लस की स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे पहले, जनवरी, 2002 में 10 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस था. तेल आयात जून महीने में 55.29 फीसदी घटकर 4.93 अरब डॉलर रहा. सोना आयात भी आलोच्य महीने में 77.42 फीसदी घटकर 60.87 करोड़ डॉलर रहा.

Answered by karishma12345699
1

Answer:

आयात प्रतिस्थापन औद्योगिकीकरण (ISI) एक व्यापार और आर्थिक नीति है जो घरेलू उत्पादन के साथ विदेशी आयात को बदलने की वकालत करती है। [१] आई॰एस॰आई॰ इस आधार पर आधारित है कि किसी देश को औद्योगिक उत्पादों के स्थानीय उत्पादन के माध्यम से अपनी विदेशी निर्भरता को कम करने का प्रयास करना चाहिए। यह शब्द मुख्य रूप से 20 वीं शताब्दी की विकास अर्थशास्त्र नीतियों को संदर्भित करता है, हालाँकि 18 वीं शताब्दी के बाद से फ्रेडरिक लिस्ट [2] और अलेक्जेंडर हैमिल्टन जैसे अर्थशास्त्रियों द्वारा इसकी वकालत की गई है। [3]

Similar questions