प्र.15 तिब्बत की महिलाओं की क्या विशेषता है?
Answers
Answered by
37
Answer:
तिब्बत की महिलाओं की विशेषताएं अधिक स्वतंत्र और खुले विचारों की थीं। वे जात-पात और छुआछूत जैसी कुरीतियों में विश्वास नही करती थीं, और ना ही उनके यहाँ परदा जैसी कोई प्रथा का प्रचलन था।
Answered by
3
लोकतांत्रिक रुपांतरण से पहले, तिब्बती महिलाओं को भारी उत्पीड़ित किया जाता था और वे समाज के निचले हिस्से में रहती थीं। पुराने तिब्बत के कानून के अनुसार महिलाओं का मूल्य कुछ औजारों से भी कम रहता था। शांतिपूर्ण मुक्ति से पहले तिब्बत में महिलाओं को शिक्षा लेने का अवसर नहीं था। उस समय 90 प्रतिशत महिला निरक्षर रहती थी।
Similar questions