प्र 16 निम्न विषय में से किसी एक विषय पर दिए गए बिंदुओं के आधार पर निबंध लितिर
(क) विज्ञान और जीवन
Answers
विज्ञान और जीवन के बीच अत्यंत घनिष्ठ संबंध है। विज्ञान हमें सही तरीके जीवन जीने का ढंग सीखाता है । जिसे सही तरीके से अपनाना फायदेमंद है जबकि यदि इसका गलत इस्तेमाल किया गया तो वह नुकसानदेह हो सकता है। उक्त बातें पीजी रसायन शास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ लाल मोहन झा ने सी एम साइंस कॉलेज दरभंगा में आयोजित संगोष्ठी में कही। ‘साइंस फॉर द पीपुल एंड द पीपुल फॉर साइंस विषय पर महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य संसाधन पुरूष डॉ झा ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एक दूसरे के पूरक हैं । विज्ञान जहां प्रौद्योगिकी को राह दिखाता है वही प्रौद्योगिकी में विज्ञान की प्रगति सन्निहित है। अपने व्याख्यान में उन्होंने रोजगार परक तकनीकी शिक्षा पर बल देते हुए मेक इन इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाल वैज्ञानिकों को उद्यमी बनाए जाने को समय की मांग करार दिया।