प्र.17. बंगाल विभाजन के कोई चार कारण लिखिए।
Answers
Answered by
42
Explanation:
एक मुस्लिम बहुल प्रान्त का सृजन करने के उद्देश्य से ही भारत के बंगाल को दो भागों में बाँट दिये जाने का निर्णय लिया गया था। ... इस विभाजन के कारण उत्पन्न उच्च स्तरीय राजनीतिक अशांति के कारण 1911 में दोनो तरफ की भारतीय जनता के दबाव की वजह से बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्से पुनः एक हो गए।
Answered by
25
प्रश्न :- बंगाल विभाजन के कोई चार कारण लिखिए ?
उतर :- बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय लॉर्ड कर्ज़न द्वारा की गयी थी। विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ ।
बंगाल विभाजन के मुख्य चार कारण :-
- बंगाल प्रान्त का क्षेत्रफल 489,500 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या 8 करोड़ से ज्यादा थी । इस वजह से इतने बड़े और इतनी अधिक आबादी वाले प्रान्त का प्रबंधन बहुत कठिन था । इसलिए अंग्रेजो ने बंगाल विभाजन की योजना बनाई l
- बंगाली हिंदू, शासन में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए राजनैतिक आंदोलन में अग्रणी थे, अतः बंगाल विभाजन के बाद पूर्व में मुस्लिमों का वर्चस्व बढ़ने से उनकी स्थिति कमजोर हो रही थी l अंग्रेज इसका फायदा उठाना चाहते थे l
- बंगाल तब भारतीय राष्ट्रवाद का केन्द्र माना जाता था और इस कदम के माध्यम से अंग्रेज बंगाल के राष्ट्रवाद के प्रसार को रोकना चाहते थे ।
- बंगाल विभाजन का अन्य उद्देश्य बंगाल की संगठित राजनीतिक भावना को समाप्त करना तथा राष्ट्रीयता के वेग को कम करना था ।
यह भी देखें :-
1)धुरी शक्तियों का एक सदस्य देश कौन सा है
2)मित्र राष्ट्रों का एक सदस्य देश
answer fast it's urgent for my annual exam
https://brainly.in/question/37299445
Similar questions
Environmental Sciences,
28 days ago
Biology,
28 days ago
Hindi,
1 month ago
English,
1 month ago
Math,
9 months ago