Hindi, asked by rajyadav2647, 24 days ago

प्र.17. मिक्सर में होने वाली कुछ सामान्य समस्याएं और उनके समाधान लिखिए
प्र.18. मिक्सर ग्राइंडर चलाने के लिए सुरक्षा उपाय लिखिए।
19. माइक्रोवेव ओवन का उपयोग करते समय रखे जाने वाले सुरक्षा
प्रअग्निशामक यंत्र को समझाइए।​

Answers

Answered by qwstoke
1

दिए गए प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित हैं।

मिक्सर में होने वाली कुछ समस्याएं और उनके उपाय निम्नलिखित हैं

समस्याएं

  • कभी जार में लीकेज होने लगता है, तो कभी ट्रिपिंग की समस्या होती है। अगर जार के ब्लेड की धार कम हो जाती है तो कुछ भी पीसने में समस्या होती है।

समाधान

  • यदि जार में लीकेज है तो जार बदलना होगा।
  • बटन बार बात अटकता है तो मिक्सर को अनप्लग करके, बटन अलग किए जाते है तथा टूथ ब्रश से साफ करते है।
  • ब्लेड की स्पीड स्लो हो जाए तो ब्लेड को असेम्बली से अलग करके गुनगुने पानी में आधा घंटा रखकर पोंछकर फिर से असमेंबल किया जाता है।

मिक्सर ग्राइंडर चलने के लिए सुरक्षा उपाय निम्नलिखित हैं।

  • मिक्सर ग्राइंडर में जार को अच्छी तरह फिट किया जाना चाहिए।
  • जार लीक कर रहा हो तो जार बदल लेना चाहिए।

माइक्रोवेव ओवन का उपयोग करते समय रखे जाने वाले सुरक्षा उपाय निम्नलिखित है।

  • ओवन के द्वार, द्वार की सील, कंट्रोल पैनल, सेफ्टी इंटरलॉक स्विचेस या उसका कोई अन्य हिस्सा जो माइक्रोवेव ऊर्जा को बाहर निकलने से रोककर सुरक्षित करता हो, उससे छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।
  • यदि द्वार या उससे जुड़े किसी हिस्से में कोई खराबी अा गई हो तो ओवन का उपयोग न करें।

अग्निशामक यंत्र

अग्निशामक यंत्र एक सिलिंडर है जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है सिलिंडर में एक सील होती है, आग लगने पर सील तोड़ दी जाती है , कार्बन डाइऑक्साइड आग को बुझाने में सहायक होती है।

Answered by kaharabhishek817
1

Answer:

mixture Mein Hone Wali Kuchh Samanya samasya aur unke samadhan

Similar questions