प्र.17 सहकारिता के आधारभूत सिद्धांत लिखिए।
Answers
Answered by
0
➲ सहकारिता के आधारभूत सिद्धांत इस प्रकार हैं...
- स्वैच्छिक एवं खुली सदस्यता : सहकारी समितियों स्वैच्छिक संगठन होते हैं, जो सभी लोगों के लिए खुले होते हैं।
- प्रजातांत्रिक सदस्य नियंत्रण : सहकारी समितियां प्रजातांत्रिक नियमों का पालन वाले संगठन होते हैं और ऐसे संगठनों की नीति निर्धारण का कार्य लोकतांत्रिक होता है।
- सदस्यों की आर्थिक भागीदारी : सहकारी समितियों के सदस्य समान रूप से अंशदान करते हैं और सहकारी समिति की पूंजी पर प्रजातांत्रिक तरीके से नियंत्रण स्थापित रखा जाता है।
- स्वायत्तता और स्वतंत्रता : सहकारी समितियां स्वायत्त संस्था होती हैं, और स्वावलंबी संस्था होती हैं, जो सरकार या अन्य संगठन संगठनों के साथ जो भी कार्य करती हैं वह नियमों के अनुसार करती हैं, इससे उनकी स्वायत्ता प्रभावित ना हो।
- शिक्षा प्रशिक्षण और सूचना : सहकारी समितियां अपने सदस्यों और चुने गए प्रतिनिधियों, प्रबंधकों, कर्मचारियों तथा अन्य सदस्यों के लिए उचित शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराती हैं, ताकि कुशल बन सकें।
- सहकारी समितियों में परस्पर सहयोग : सहकारी समितियां परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करती हैं। ये सहकारी समिति का यह मुख्य सिद्धांत है, इससे सहकारी समिति की व्यवस्था मजबूत बनती है।
- समुदाय के लिए निष्ठा : सहकारी समितियों के सदस्य अपने संगठन के लिए निष्ठावान होते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions