Hindi, asked by ushagupta7785, 3 months ago

प्र.18 न्यूरेमबर्ग नागरिकता का अधिकार (1935) क्या था?​

Answers

Answered by rahulmaurya96166
32

Explanation:

न्यूरेमबर्ग नागरिकता अधिकार (सितंबर 1935) के अनुसार - 

1. जर्मन या उससे संबंधित रक्त वाले व्यक्ति ही जर्मन नागरिक होंगे और उन्हें जर्मन साम्राज्य का संरक्षण मिलेगा। 

2. यहूदियों और जर्मनों के बीच विवाह पर पाबंदी। 

3. यहूदियों और जर्मनों के बीच विवाहेत्तर संबंधों को अपराध घोषित कर दिया गया। 

4. यहूदियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर पाबंदी लगा दी गई। 

Similar questions