Accountancy, asked by monubamne5686, 3 months ago

प्र.2
एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए -
(i) सम्पत्ति क्रय पर किस खाते को नामे किया जाता है?
(i) लेखांकन समीकरण किस वित्तीय विवरण का प्रतीक है?
(iii) समस्त नकद भुगतान रोकड़ बही के किस पक्ष में लिखते हैं?
(iv) प्रति प्रविष्टि किस बही में की जाती है?
(v) तलपट न मिलने पर अंतर की राशि किस खाते में अंतरित
Answer in one word/sentence -
ALL
bite
rohaco
of arco​

Answers

Answered by roopa2000
0

Answer:

उत्तर- 1 सम्पत्ति क्रय पर किस खाते को नामे किया जाता है?=चिट्ठा एक वित्तीय विवरण-पत्र होता है जिसमें एक निश्चित तिथि को व्यापार की आर्थिक स्थिति को प्रदर्शित किया जाता है। चिट्टे के बायें पक्ष में पूँजी एवं व्यवसाय के समस्त दायित्वों को लिखा जाता है तथा इसके दायें पक्ष में समस्त सम्पत्तियों का लेखा किया जाता है.

2. लेखांकन समीकरण किस वित्तीय विवरण का (Meaning of Accounting Equation) लेखांकन समीकरण का अर्थ Liabilites और Capital की समानता Assets से है। अर्थात, व्यवसाय की कुल सम्पत्तियाँ का योग उसकी देयताओं और पूँजी के योग के बराबर.

3. समस्त नकद भुगतान रोकड़ बही के किस पक्ष में लिखते हैं= रोकड़ की समस्त प्राप्तियाँ डेबिट पक्ष में और समस्त भुगतान क्रेडिट पक्ष में लिखे जाते हैं। रोकड़ बही वह पुस्तक है जो रोजनामचा व खाता-बही दोनों के उद्देश्य की पूर्ति करती है। रोकड़ बही को सहायक पुस्तक के साथ-साथ एक प्रधान पुस्तक भी माना जाता है।

4. रोकड़ बही में चेक के अनादरण की सूचना मिलने पर भुगतान पक्ष में प्रविष्टि की जाती है तथा वह व्यक्ति जिससे वह चेक प्राप्त हआ था उसका नाम विवरण स्तंभ में लिखा जाता है।

5.जब तलपट के दोनों पक्षों का योग काफी प्रयास के बाद भी समान नहीं आता है तो उसके अन्तर की राशि जिस खाते में लिखी जाती है उसे उचन्ती खाता कहते हैं।

Explanation:

Similar questions