प्र. 2 निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर हिन्दी में लगभग 120 शब्दों में पत्र
लिखिए:-
अपने विद्यालय के किसी रंगारंग कार्यक्रम का वर्णन करते हुए अपने छोटे भाई को
पत्र लिखिए।
(ii)
परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी कॉलोनी तक बस चलाने का अनुरोध
कीजिए।
प्र.3 निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढिए तथा उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में
लिखिए यथा सम्भव आपके अपने शब्दों में होने चाहिए।
कुछ ही वर्गों पुरानी बात है. दीनदयाल नाम के एक सेठ अजमेर में रहते थे। एक दिन
उन्होंने एक पुस्तक में पढा गुरू के बिना ज्ञान नहीं और ज्ञान के बिना मोक्ष नहीं। सेठ ने
निश्चय किया कि एक ऐसे गुरू की तलाश की जाए जो बहुत ज्ञानी हो। वे बहुत से
गुरूओं के पास गए। उन्हें जाँचा-परखा पर कोई खरा न निकला. परंतु तलाश का अंत
।
काफी दिन बीत गए, सेठजी परेशान रहने लगेए एक दिन सेठानी ने कहा, 'आप
परेशान क्यों होते हो। आप अपना काम करो। यह काम मुझ पर छोड़ दो। जो मिला करे
उसे मेरे पास भेज दिया करो।" सेठजी सहमत हो गए। एक झंझट समाप्त हुआ। सेठानी
ने पिंजड़े में एक कौआ पाला। जो भी महात्मा वहाँ आने उनसे गाती
नहीं हुआ।
Answers
Answered by
16
Answer:
On the basis of composition, matter can be classified as compound, element and mixture. Solids, liquids and gases are physical states of matter
- mark me brainly answers
Similar questions