Hindi, asked by badrinarayanpurohit4, 1 month ago

प्र.2 रा निम्न शब्दोंसे शुध्द शब्द पहचान कर लिखीए । 1) अस्ताचल,अस्ताचल, आस्रूतचल, अस्तचल​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

पूर्ण रूप से अस्तांचल शुद्ध शब्द है।

  • अस्तांचल - पश्चिम का वह कल्पित पर्वत है जहां सूर्य का अस्त होना माना जाता है।

शुद्ध शब्द- जो शब्द हिंदी व्याकरण के नियमों को पूरा करते हुए वर्तनी की दृष्टि से सटीक हो शुद्ध शब्द कहलाते हैं।

  1. यदि वाक्य में लिंग ,वचन ,पुरुष काल कारक आदि का क्रिया के साथ सही-सही मेल हो उसे शुद्ध वाक्य कहते हैं।
  2. शुद्ध शब्दों की परिभाषा- शुद्ध अंग्रेजी भाषा के (pure) का हिंदी अर्थ होता है जो एक प्रकार की ( Adjective )होती है। अर्थात शुद्ध की परिभाषा (pure) और वर्ड से समझी जा सकती है जो एक (Adjective) होती है।
  3. उच्चारण और वर्तनी एक दूसरे के पूरक होते हैं यदि उच्चारण अशुद्ध होता है तो वर्तनी भी अशुद्ध होती है।

जैसे कि हमें शब्द दिए गए हैं - अस्ताचल, अस्तचल ,आस्रूतचल यह तीनो व्याकरण और वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है।

For more questions

https://brainly.in/question/41977402

https://brainly.in/question/12365097

#SPJ6

Similar questions