प्र.2
उचित विकल्प को चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति करो
(i) अमोनियम क्लोराइड तथा नमक का पृथक्करण
किया जाता है। (उर्ध्वपातन / क्रोमैटोग्राफी)
(5X1-5)
विधि के द्वारा
film
Answers
(i) अमोनियम क्लोराइड तथा नमक का पृथक्करण (उर्ध्वपातन / क्रोमैटोग्राफी) विधि के द्वारा किया जाता है।
➲ अमोनियम क्लोराइड तथा नमक का पृथक्करण ...उर्ध्वपातन... विधि के द्वारा किया जाता है।
✎... उर्ध्वपातन विधि वह विधि होती है, जिसमें किसी ठोस पदार्थ को गर्म किए जाने पर वह ठोस पदार्थ द्रव में नहीं बदलता और सीधा गैस में बदल जाता है। उसी तरह ठंडा किए जाने पर यह पदार्थ गैस से द्रव में ना बदल कर सीधे ठोस में बदल जाता है। इस तरह के ठोस पदार्थों को उर्ध्वपात कहा जाता है। अमोनियम क्लोराइड एक ऐसा ही उर्ध्वपात पदार्थ है। इसलिए जब अमोनियम क्लोराइड और सोडियम क्लोराइड (नमक) के मिश्रण को गर्म किया जाए तो अमोनियम क्लोराइड उर्ध्वपातित होकर सोडियम क्लोराइड से अलग हो जाएगा। इस तरह उर्ध्वपातन विधि द्वारा अमोनिया क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड के मिश्रण में से अमोनियम क्लोराइड को अलग किया जा सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○