Social Sciences, asked by dedhabhawna43, 6 months ago

प्र.20 गाँधी जी प्रस्तावित रॉलट अधिनियम 1919 के खिलाफ देशव्यापी सत्याग्रह का निर्णय क्यों
किया ? दो कारणे की व्याख्या कीजिए ?

Answers

Answered by lakhwinderduggal786
2

Explanation:

अपने पूर्ववर्ती अभियानों से प्रसिद्ध व साहसी हो चुके गाँधी जी ने प्रस्तावित रॉलेट एक्ट के विरोध में देशव्यापी आंदोलन का आवाहन किया। ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों को प्रथम विश्व युद्ध में सहयोग देने के बदले संवैधानिक सुधार करने की बात मानी थी।

रॉलेट सत्याग्रह 1919 के अराजक और क्रांतिकारी अपराध अधिनियम को लागू करने वाली ब्रिटिश सरकार के जवाब में किया गया था, जिसे रॉलेट एक्ट के नाम से जाना जाता है। ... यह अधिनियम भारतीय सदस्यों के एकजुट होकर किये गए विरोध के बावजूद इंपीरियल विधानपरिषद में जल्दबाजी में पारित किया गया था।मार्च 1919 में रॉलेट एक्ट में भारत में राज कर रही ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को ख़त्म करने के उद्देश्य से यह कानून बनाया गया था। यह कानून 'सर सिडनी आर्थर टेलर रॉलेट' की अध्यक्षता वाली समिति की शिफारिशों के आधार पर बनाया गया था

ब्रिटिश विरोधी भावनाओं को रोकने के क्रम में, इस कानून के द्वारा सरकार को राजनीतिक गतिविधियों को कुचलने और राजनीतिक क़ैदियों को दो साल तक बिना मुकदमा चलाए जेल में बंद रखने का अधिकार मिल गया था। इसलिए भारत के लोग रॉयल एक्ट के खिलाफ़ थे।

Similar questions