प्र. 21 भारत में विगत कुछ वर्षों में तीनों क्षेत्रकों के क्रियाकलाप में बदलाव आया है परन्तु यह बदलाव
समान रूप से रोजगार के क्षेत्र में दृष्टिगोचर नहीं होता। कथन की व्याख्या कीजिए।
Answers
Answered by
0
Explanation:
BharatBharat mein vigat kuchh varshon mein teenon Chetan ke kriyakalap mein badlav aaya hai parantu badlav saman Roop se rojgar ke kshetra mein district gurjar nahin hota hai bataiye
Answered by
1
तीन क्षेत्रों में गतिविधि परिवर्तन :
विवरण :
(i) औद्योगिक उत्पादन में ८ गुना वृद्धि हुई है लेकिन इस क्षेत्र में रोजगार केवल २-५ गुना बढ़ा है।
(ii) तृतीयक क्षेत्र में, सेवाओं का उत्पादन ११ गुना बढ़ा लेकिन सेवाओं में रोजगार केवल ३ गुना बढ़ा।
(iii) देश में आधे से अधिक श्रमिक प्राथमिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं जो केवल एक चौथाई माल का उत्पादन करते हैं।
(iv) माध्यमिक और तृतीयक क्षेत्र उत्पादन का तीन चौथाई उत्पादन करते हैं, जबकि वे देश के आधे श्रमिकों को ही रोजगार देते हैं।
(v) प्राथमिक क्षेत्र में प्रच्छन्न रोजगार है जबकि द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में श्रमिक ओवरटाइम काम करते हैं।
Similar questions