Hindi, asked by mondaldisha4333, 2 days ago

प्र.21 निम्नलिखित विषय पर संकेत बिन्दुओं के आधार पर निबंध लिखिए.
(क) मोबाइल फोन: वरदान या अभिशाप
संचार का एक विशेष साधन
मोबाइल के लाभ
मोबाइल से हानि
उपसंहार​

Answers

Answered by janhaviurade
1

Answer:

1. मोबाइल संचार–सुविधा का विशिष्ट साधन व भूमिका–आधुनिक युग में कम्प्यूटर एवं मोबाइल या सेलफोन का विशेष महत्त्व है। पहले तार से जुड़े हुए फोन या दूरभाष का प्रचलन हुआ, फिर मोबाइल फोन का जिस तेजी से प्रसार हुआ, वह संचार–साधन के क्षेत्र में चमत्कारी घटना है। अब तो मोबाइल फोन संचार–सुविधा का विशिष्ट साधन बन गया है।

2. मोबाइल फोन का बढ़ता प्रभाव - प्रारम्भ में मोबाइल का प्रचलन कम था, मोबाइल फोन सेट महँगे थे, सेवा प्रदाता कम्पनियाँ भी कम थीं और सेवा शुल्क अधिक था। लेकिन अब अनेक सेवा प्रदाता कम्पनियां खड़ी हो गयी हैं, मोबाइल फोन भी सस्ते से सस्ते मिलने लगे हैं। इस कारण अब हर व्यक्ति मोबाइल फोन रखने लगा है। भारत में जब मोबाइल फोन का उतरोत्तर प्रचलन बढ़ रहा है और इसे अत्यावश्यक संचार-उपकरण के रूप में अपना रहे हैं।

3. मोबाइल फोन से लाभ: वरदान- मोबाइल फोन अतीब छोटा यन्त्र है, जिसे व्यक्ति अपनी जेब में अथवा मुद्री में रखकर कहीं भी ले जा सकता है और कभी भी कहीं से दूसरों से बात कर सकता है। इससे समाचार का आदान-प्रदान सरलता से होता है और देश विदेश में रहने वाले अपने लोगों के सम्पर्क में लगातार रहा जा सकता है। व्यापार व्यवसाय में तो यह लाभदायक एवं सुविधाजनक है ही, अन्य क्षेत्रों में भी यह वरदान बन रहा है। इससे मनचाहे गाने या रिंग टोन सुनने, गेमिंग से मनोविनोद करने, केलकुलेटर का कार्य करने और मनचाही फिल्म देखने तक अनेक लाभदायक कार्य किये जा सकते है। अब नये स्मार्ट फोन अनेक कार्यों में काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।

4. मोबाइल फोन से हानि: अभिशाप - मोबाइल फोन से लाभ के साथ अनेक हानियां भी है। वैज्ञानिक शोधों के अनुसार मोबाइल से बात करते समय रेडियो किरणें निकलती हैं। इससे लगातार सुनने पर कान कमजोर हो जाते हैं, मस्तिष्क में चिढ़चिढ़ाचन आ जाता है। छात्रों को मोबाइल गेमिंग की बुरी लगत पड़ने से उन पर दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है। अपराधी प्रवृत्ति के लोग इसका दुरुपयोग करते हैं, जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। युवाओं में चेटिंग और सेल्फी का नया रोग भी फैल रहा है। इन सब कारणों से मोबाइल फोन हानिकारक एवं अभिशाप ही है।

5. उपसंहार - मोबाइल फोन दूरभाष की दृष्टि से महत्तवपूर्ण आविष्कार है तथा इसका उपयोग उचित ढंग से तथा आवश्यक कार्यों के लिए किया जावे, तो यह वरदान ही है, लेकिन अपराधी लोगों और युवाओं में इसके दुरूपयोग की प्रवृत्ति बढ़ रही है। मोबाइल फोन का सन्तुलित उपयोग किया जाना ही लाभदायक है।

Explanation:

make as brienlist please.

Similar questions