Hindi, asked by nirajkumarkahar89, 3 months ago

प्र.22 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित
नाँचने के लिए खुला आँगन
गाने के लिए गीत्
हँसने के लिए थोडी सी खिलखिलाहट
रोने के लिए. मुट्ठी भर एकान्त
बच्चों के लिए मैदान
पशुओं के लिए हरी-हरी घास
बूढ़ों के लिए पहाड़ों की शांति
39​

Answers

Answered by 26121984jitendra
3

Answer:

संदर्भ - प्रस्तुत पंक्ति हमारी पाठ्यपुस्तक पद्य के पाठ "आओ मिलकर बचाएं " से ली गई है इसकी रचिता निर्मला पुतुल द्वारा रचित है

व्याख्या- यहां के समाज के लिए जिन स्थितियों की आवश्यकता है उन्हें में मौज मस्ती करने के लिए खुले स्थान की जरूरत है उनके जीवन में हंसी की खिलखिला हट होनी भी जरूरी है जब कभी रोने की जरूरत हो तो उन्हीं की कांति आवश्यकता है बच्चों को खेलने के लिए मैदान चाहिए और पशुओं को चलने के लिए हरे भरे घास के मैदान चाहिए बूढ़े व्यक्ति के लिए पहाड़ों जैसी शांति की आवश्यकता होनी चाहिए यह सभी बातें मिलकर आदिवासी समाज के मूल स्वरूप को बनाए रखने में आवश्यक होगी

Similar questions