प्र० 22 सूर के यह 4 पद कहा से संकलित हैं ?
1 point
रामायण
महाभारत
भ्रमरगीत
साहित्य लहरी
Answers
Answered by
0
Answer:
what is the answer the question
Answered by
2
प्रश्न में सूरदास के कोई पद नहीं दिए गए हैं, लेकिन जो विकल्प दिए गए हैं। उनमें साहित्य लहरी ही सूरदास द्वारा रचित ग्रंथ है। सूरदास के पद सूरदास द्वारा रचित ग्रंथ से संकलित किये जायेंगे। इसलिये सूरदास के कोई भी पद साहित्य लहरी ग्रंथ से संकलित किए गए हैं।
दिए गए चारों विकल्पों में से केवल साहित्य लहरी ऐसा ग्रंथ है, जो सूरदास ने रचित किया गया था, बाकी अन्य तीन ग्रंथों में रामायण की रचना महर्षि वाल्मीकि, महाभारत की रचना महर्षि वेदव्यास ने की थी। भ्रमरगीत कोई विशेष ग्रंथ नही है, बल्कि ये एक काव्य परंपरा है, जिसकेअन्तर्गत अनेक कवियों ने इसकी रचना की है, जिसमें सूरदास, नंददास, मैथिलीशरद गुप्त, जगन्नात रत्नाकर ने की है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
Similar questions