Hindi, asked by ay2982192, 4 months ago

प्र.23. इंदिरा गांधी नहर का महत्व लिखिए, क्या इस नहर का ऋणात्मक पहलू भी है?
लिखिए।​

Answers

Answered by sohail76400
6

इन्दिरा गाँधी नहर राजस्थान की प्रमुख नहर हैं। इसका पुराना नाम "राजस्थान नहर" था। यह राजस्थान प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग में बहती है। इसे राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है[1]

इंदिरा गांधी नहर परियोजना

बीकानेर में इन्दिरा गांधी नहर

राजस्थान की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी नहर परियोजना से मरूस्थलीय क्षेत्र में चमत्कारिक बदलाव आ रहा है और इससे मरूभूमि में सिंचाई के साथ ही पेयजल और औद्योगिक कार्यो के लिए॰भी पानी मिलने लगा है।

नहर निर्माण से पूर्व लोगों को कई मील दूर से पीने का पानी लाना पड़ता था। लेकिन अब परियोजना के अन्तर्गत बारह सौ क्यूसेक पानी केवल पेयजल उद्योग, सेना एवं ऊर्जा परियोजनाओं के लिए आरक्षित किया गया है। विशेषतौर से चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर और नागौर जैसे रेगिस्तानी जिलों के निवासियों को इस परियोजना से पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं।

Explanation:

hope it's helpful

Answered by mantashaansari
5

Explanation:

  1. इंदिरा गांधी नहर का यह महत्व कि उसके आसपास रह गए लोगों को नहर का पानी सही समय पर मिल सकता है और नहर के आसपास खेती योग्य भी जमीन है नहर के रण आत्मक पहलू यह है कि किसी भी चुनाव में या फिर भूकंप आने पर नहर का पानी चला कर गांव के आसपास के एरिया में आकर मां की खेती को भी बर्बाद कर सकता है

पर अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इंदिरा गांधी नहर एक बहुत ही ज्यादा अच्छी नहर है जिसके कारण वहां के आसपास के लोगों को वहां से पानी पीने में मदद मिलती है वहां पर पानी इकट्ठा करने का एक स्रोत भी है अगर वर्षा होती है तो वहां पर वर्षा का पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे कि पानी की बर्बादी भी नहीं होती है और लोगों को पानी आसानी से मिल भी जाता है

Similar questions