Political Science, asked by raju5690dahiya, 3 months ago

प्र.23 राष्ट्रपति का निर्वाचन लिखिए।​

Answers

Answered by kumarnagendra0682
34

Answer:

राष्ट्रपति का निर्वाचन

राष्ट्रपति का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से ना होकर अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति द्वारा होता है, जिसमे निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार एकल संक्रमणीय मत व गुप्त मतदान द्वारा उसका निर्वाचन द्वारा किया जाता है। जिसमें निम्न लोग शामिल होते है —

संसद के दोनों सदनों (लोकसभा व राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य

राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली व पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

Answered by kaushikgiri2011
0

Answer:

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति की पदावधि 24 जुलाई 2022 तक है । इसलिए नए राष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए 24 जुलाई , 2022 से पहले निर्वाचन आयोजित किए जाने हैं । राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम , 1952 की धारा 4 की उप - धारा ( 3 ) के उपबंधों के अंतर्गत उक्त अधिनियम की धारा 4 की उप - धारा ( 1 ) के अंतर्गत निर्वाचन की अपेक्षा करने वाली अधिसूचना निर्गामी राष्ट्रपति की पदावधि के अवसान से पूर्व साठवें दिन या उसके पश्चात् जारी की जा सकती है । इसका तात्पर्य यह है कि निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपति के पद के निर्वाचन के कार्यक्रम वाली अधिसूचना 25 मई , 2022 को या उसके बाद किसी भी दिन जारी की जा सकती है ।

Please mark this answer as brilliant answer.

Similar questions