प्र.24 मुंशी प्रेमचन्द की साहित्यिक विशेषताएँ निम्न बिंदुओं पर लिखिए -
(i) दो रचनाएँ
(ii) भाषा शैली
(iii) साहित्य में स्थान
अथवा
शेखर जोशी जी की साहित्यिक विशेषताएँ निम्न बिंदुओं पर लिखिए -
(i) दो रचनाएँ
(ii) भाषा
शैली
(ii) साहित्य में स्थान
प्र.25 जनसंचार की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
Answers
Answered by
1
Answer:
tai na na thanku soyap garna
Answered by
3
उतर :-
मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म सन् 1880 में वाराणसी जिले के लमही ग्राम में हुआ था । उनका बचपन का नाम धनपत राय था, किन्तु वे अपनी कहानियाँ उर्दू में 'नवाबराय' के नाम से लिखते थे और हिन्दी में मुंशी प्रेमचंद के नाम से ।
मुंशी प्रेमचंद की रचनाएँ :-
- 'निर्मला', 'रंगभूमि', 'कर्मभूमि', 'गबन', 'गोदान' आदि l
भाषा शैली :-
- मुंशी प्रेमचंद भाषा सहज, सरल, व्यावहारिक, प्रवाहपूर्ण, मुहावरेदार एवं प्रभावशाली है तथा उसमें अद्भुत व्यंजना-शक्ति भी विद्यमान है ।
- इनकी शैली आकर्षक है ।
- इसमें मार्मिकता है ।
- चित्रात्मकता मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं की विशेषता है ।
साहित्य में स्थान :-
- साहित्य के क्षेत्र में प्रेमचंद का योगदान अतुलनीय है ।
- उन्हाेंने कहानी और उपन्यास के माध्यम से लोगाें को साहित्य से जोड़ने का काम किया l
- उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास और कहानियां आज भी प्रासंगिक हैं ।
यह भी देखें :-
माखनलाल चतुर्वेदी का कवि परिचय निम्नलिखित बिंदुओं के
आधार पर लिखिए
(1) दो रचनाएँ
(2) भावपक्ष कलापक्ष
(3) साहित्य में स्थ...
brainly.in/question/38662435
Similar questions