Hindi, asked by rr9518379, 3 months ago

प्र.27 बुक बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
13

\huge \fbox \pink{"उत्तर}

_____________________________

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय आरोन जिला गुना,

विषय:- बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा दसवीं का एक अत्यंत निर्धन छात्र हूं। मेरे पिताजी मजदूरी करके घर का पालन पोषण करते हैं।

पिताजी की आय बहुत कम होने की वजह से मैं पुस्तक खरीदने में असमर्थ हूं आता श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे बुक बैंक से पुस्तक प्रदान करने की कृपा करें। इस संदर्भ में साला के जो नियम होंगे में उनका पूरी तरह पालन करूंगा। आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक ...

प्रार्थी केशव कुमार सिलावट

कक्षा दसवीं।

_____________________________

 \\  \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Similar questions